हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
महिला कल्याण विभाग द्वारा ₹10000
अनुदान स्वीकृत
विधवा पेंशन धारक महिलाओ को अपनी पुत्री के विवाह व्यय पूर्ति हेतु शासन द्वारा 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) का अनुदान महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत कियें जाने का प्रविधान है।
जनपद की ऐसी विधवा महिलाओं से आवेदन आमन्त्रित किये जाते है जो विधवा पेंशन प्राप्त कर रही है। उनकी पुत्री की शादी अनुदान के लियें वह जिला प्रोवेेशन कार्यालय विकास भवन, सिविल लाइन दवरई कमरा न0 124 से आवेदन पत्र प्राप्त कर निम्न शर्तों का पालन करते हुये आवेदन पत्र जमा करे।
पात्रता की शर्तेः-
विधवा पेंशन धारक हों।
आय प्रमाण पत्र सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा।
पुत्री की शादी का कार्ड।
पुत्री जिसकी शादी अर्थिक सहायता अपेक्षित की आयु तथा वर की आयु का प्रमाण पत्र व पुत्री/वर का नाम।
बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमे विधवा पेंशन प्राप्त हो रही है।