हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 26 जनवरी 2023*
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 74वें गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर जनपद सम्भल की रिजर्व पुलिस लाइन, बहजोई में गणतन्त्र दिवस समारोह पराम्परागत रूप हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
। पुलिस लाइन, बहजोई के भव्य परेड ग्रांउड पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी व ध्वजारोहण मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया । ध्वजारोहण से पूर्व श्री चक्रेश मिश्र पुलिस अधीक्षक सम्भल द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया । परेड के मुख्य कमांडर पुलिस उपाधीक्षक श्री दीपक कुमार व द्वितीय कमांडर प्रतिसार निरीक्षक श्री सतीश चन्द्र द्वारा कमांड की गयी । तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा संकल्प पढ़वाया गया । इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश द्वारा अपने सम्बोधन में गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें दी गयी और कहा गया कि देश और प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिये समाज के सभी वर्गो का साथ और सहयोग आवश्यक है । हमारे पूर्वजों ने इस देश को आजाद कराते समय जो सपने देखे थे, उन सपनों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है । देश और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलायी जाने वाली जनहित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाना हमारा कर्तव्य है ।
जनपद में नियुक्त निम्न कर्मियों को उनकी दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 1. निरीक्षक श्री चन्द्रवीर सिंह थाना चन्दौसी व 2. परिवाहन शाखा उ0नि0 श्री हनुमान प्रसाद को श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह लगाकर सम्मानित किया गया ।
परेड के बाद विभिन्न स्कूल एबीसी किडस मान्टेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना, ताईकवाडों एकाडमी के बच्चों द्वारा सेल्फ डिफेन्स, एनकेबीएमजी डिग्री कालेज के बच्चों द्वारा घूमर, एग्लो वैदिक स्कूल के बच्चों द्वारा कुमाउनी, एएमजे डान्स एकेडमी के बच्चों द्वारा भारत माता जय, डान्स एकेडमी के बच्चों द्वारा डान्स, एन.के.एम.जी डिग्री कालेज के बच्चों द्वारा गिददा, मनी डान्स पाठशाला के बच्चों द्वारा बॉलीवुड डान्स आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । 26 जनवरी की परेड में शामिल मुख्य कमांडर, द्वितीय कमांडर, तृतीय कमांडर व समस्त 16 टोलियों के कमाण्डरों तथा जनपद पुलिस के थानों/कार्यालयों/शाखाओं में नियुक्त 11 उपनिरीक्षकगण, 36 मुख्यआरक्षीगण, 43 आरक्षियों एवं 04 महिला आरक्षियों तथा थानास्तर से कुल 19 गणमान्य व्यक्तियों व जनपद के 05 संस्थानों को मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी सम्भल महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा हेतु गृह मंत्रालय के स्तर 01 उ0नि0, 05 मुख्य आरक्षियों को अति उत्कृष्ट पदक तथा 01 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक लिपिक को उत्कृष्ट पदक से पुरूस्कृत किया गया ।
इसके उपरांत माननीय मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की श्रंखला में 24 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें नगरीय विकास विभाग डूडा स्वास्थ्य विभाग एनआरएलएम कृषि विभाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पंचायती राज विभाग उद्योग विभाग इत्यादि विभाग द्वारा लगाई गई स्थलों का माननीय मंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिला जज जनपद सम्भल श्री अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल, क्षेत्राधिकारीगण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सम्भल, जन प्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं महिलायें व बच्चे शामिल रहे ।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।