हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 28 जनवरी 2023*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बरेली - मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई से 1:00 बजे पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों से तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
इसके उपरांत माइक्रो ऑब्जर्वर व्यवस्था, निर्वाचक नामावली की कार्यकारी प्रतियां तैयार करना, वीडियोग्राफी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, मीडिया सेल, कंट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर, यातायात व्यवस्था इत्यादि निर्वाचन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रूट प्लान के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि जो बस पोलिंग पार्टियों को लेकर जाएंगीं उन बसों पर नंबर प्लेट भी लगाई जाए।.
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी यातायात व्यवस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के उपरांत सभी वाहनों की सूचना प्राप्त करेंगे की यथावत स्थान पर पहुंचे हैं या नहीं
और उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बस के ड्राइवर का नंबर एवं बस में उपस्थित जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी का नंबर प्रत्येक दशा में ले लें जिससे वाहनों को ट्रैक करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को लेकर एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को रिजर्व रखा जाए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवानगी से उपरांत आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वरों के साथ बैठक कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सेंटर वार पुलिस बल तैनात किया जाए और उन्होंने कहा कि जो पार्टियां रवानगी की जाएंगे उनके साथ शस्त्र धारी पुलिस बल को लगाया जाए और उन्होंने कहा कि जो बस मतपत्र पेटी लेकर बरेली जाएगी उसके साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
और उन्होंने एफ एस/ एसएसटी टीम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
और जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी बूथ पर किसी वोटर को किसी अन्य व्यक्ति को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
और जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कंट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष /कॉल सेंटर की स्थापना की गई है चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत या समस्या कंट्रोल रूम के जारी किए गए नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं कंट्रोल रूम नंबर निम्नलिखित नंबर+915921243113
+915921243114
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष निर्धिध्न रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ से 200 मीटर की दूरी में ही लोग अपना अपना कैंप लगाएं यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए
और जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा जिसको लेकर समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण सील रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, उप जिलाधिकारी चंदौसी रामकेश धामा, उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार संभल मनोज कुमार, तहसीलदार चंदौसी देवेंद्र मणि त्रिपाठी, सहित समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।