हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ कारण बिहार
प्रशिक्षण कार्यक्रम, ब्रजगृह एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश
सारण, छपरा 18 मार्च : सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 03- सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह- जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा आज बिहार विधान परिषद के 03-सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक / उप निर्वाचन-2023 के अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम, ब्रजगृह एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया। निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिए गए।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निर्वाचन हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का भ्रमण किया। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस निर्वाचन हेतु मतदान निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये कलम से ही होता है। मतदान के दिन कोई भी मतदाता अपनी कलम का प्रयोग नहीं करेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई कलम से ही मतदान करेंगे। उन्होंने इस बात पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया कि चुनाव आयोग द्वारा मिली कलम वोटिंग के बाद तुरंत मतदाता से ले लिया जाए। इतना ही नहीं बैलेट पेपर परपैकिसी तरह का चिह्न न लगायें। इसलिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, मतदान सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को इस चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। इसके अलावे बैलेट बाक्स खोलने, बंद करने एवं उसके सिलिंग की जानकारी भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनरों को इस चुनाव में क्या करें एवं क्या नही करें इस संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण देने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी स्वयं प्रशिक्षण सत्र में बैठकर मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य को बारीकि से सुनकर एवं देखकर प्रशिक्षण कार्यक्रम को और उच्च स्तरीय बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निदेश दिया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने का संकेत भी दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा ब्रजगृह एवं सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। मतदान पेटी की मरम्मति एवं रंगरोगन का कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, सारण श्री अमित कुमार विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्त्ता, डॉ गगन के अलावा अन्य कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।