ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर
मिट्टी खनन माफियाओं के आतंक से भीषण हादसा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर गुलरिहा थाना क्षेत्र के चौकी सरहरी के अन्तर्गत मंगलपुर गाॅंव में भीषण हादसा तेज रफ्तार डंपर ने 06 मवेशियों को रौंदा
6 मवेशियों की मौके पर हुआ दर्दनाक मौत कई मवेशियों की हालत नाज़ुक
डंफर यूपी 53 एटी 3271 गाड़ी ने किया बड़ा हादसा
जिला प्रशासन की सह पर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
खनन विभाग,व पुलिस लेता है मोटी रकम
15 साल से ले करके 16 साल तक के नाबालिग लड़के तेज रफ्तार से चलाते हैं गाडियां
मना करने पर खनन माफिया देते हैं जान से मारने की धमकी कहते हैं सरकार है हमारी कोई कुछ नहीं कर पायेगा
कहीं विधायक तो कहीं ब्लाक प्रमुख का हवाला दे करके खनन माफियाओं कर रहे हैं दादा गिरी