ब्रेकिंग न्यूज़ एटा
यह मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के मोहल्ला कोलियान का है जहां पर घर से कासगंज के लिए मृत धर्मवीर पुत्र बाबुलाल जा रहा था तभी कचहरी पुलिया पर सवारी के उतारने के चक्कर में उत्तरा तभी रोडवेज के पिछले टारों से आकर मृत्यु हो गई रोडवेज में बैठे स्थानीय लोगों ने पहचान कर बताया कि यह व्यक्ति आवागढ़ का रहने वाला है जोकि टाइगर के नाम से जाना जाता है दिनांक 12 5 2023 को समय करीब 2:00 की यह घटना है जब वह प्रार्थीया लीलावती पत्नी बाबूराम निवासी मोहल्ला कोलियन ने बताया की हमारे बेटे का रोडवेज की ज्यादा सवारी होने के कारण मृत्यु हो गई है जो की
शासन प्रशासन से हमने अपनी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की तो हमें गुमराह कर रहे हैं यह मामला घटना सिटी कोतवाली एटा की है जो कि मृत्यु कचहरी पुलिया एटा का मामला है अब देखना है शासन-प्रशासन क्या मदद करता है पीड़िता की अधिकारी लगवा रहे चक्कर
रिपोर्टर वीर बहादुर वीरू की खास रिपोर्ट