Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पुलिस दबिश के दौरान अभियुक्त भागा गस्त आने से मौत

Top Post Ad

 पुलिस दबिश के दौरान अभियुक्त भागा गस्त आने से मौत



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर चाडी गांव 308 के मुलजिम को गिरफ्तार  करने गए गई पुलिस देखकर अभियुक्त 50 वर्षीय रामसकल भागने लगा भागते समय गस्त आ कर गिर गया परिजनों ने सीएससी बांसगांव पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया रास्ते में ही रामसकल को हार्ट अटैक आ गया जिला चिकित्सालय पहुंचते ही  डॉक्टरों द्वारा चेकप कर रामसकल को मृत घोषित कर दिया गया मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्थिति से अवगत होते हुए लाश को मोर्चरी में रखवा दिया 2 बजे  मृतक राम सकल को पोस्टमार्टम हाउस बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि रामसकल का मौत भागते समय गस्त आने से हुआ या हार्ड अटैक से या किन्ही अन्य कारणों से एहतियात के तौर पर बांसगांव थाना क्षेत्र के चाडी गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। ग्राम वासियों ने बताया कि चाडी गाँव निवासी राम सकल तथा रामबचन के बीच किसी बात को लेकर दो माह पूर्व मारपीट हुआ था जिसमे दोनो पक्षो को चोट आई थी लेकिन रामबचन के पक्ष के तरफ से रामसकल के विरुद्ध 308 का मुकदमा दर्ज करा दिया था ग्रामीणों के मुताबिक रामसकल को भी गम्भीर चोट आई थी लेकिन थाने के एक सजातीय दरोगा के दबाव में रामसकल की रपट दर्ज नही हुआ। उसी मुकदमे में बुधवार सुबह एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी सादे वर्दी में रामबचन के परिवार के चार लोगों के साथ रामसकल के दरवाजे पर पहुच गए उस वक्त रामसकल खाना खा रहा था पुलिस की आहट सुनते ही खिड़की के रास्ते भागा किन्तु पुलिस के साथ शिवबचन के  परिवार के लोगो ने करीब 400 मीटर तक दौड़ाया जहा रामसकल गिर गया वहा लोगो को लगा की रामसकल नखडा कर रहा है तो प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पैर से हिला दुलकर देखा तथा मुह पर पानी का छीटा मारा किन्तु कोई गतिविधि न होने के कारण उसे उठाकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बासगाव ले गए वहा  डॉक्टरों जिला चिकित्सा भेज दिया वहा डॉक्टरों  ने मृत घोषित कर दिए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने कौड़ीराम बांसगांव मार्ग बॉस बल्ली लगाकर जाम कर दिया जिसके चलते चिलचिलाती धूप में दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी  मौके पर कई थाना की पुलिस पीएसी के जवान पहुच गए अधिकारियों के समझाने बुझाने पर जाम को खुलवाया गया

परिजन राधेश्याम के अनुसार राम सकल के चार पुत्रियां दो पुत्र है जिसमे बड़ा पुत्र पागल तथा अंधा है किसी लड़की की शादी नही हुआ है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies