व्यापार मंडल ने मनाया व्यापारी नेता सैफ अहमद का बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन
हम भारती न्यूज़ खबर, शकील खान की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयाग व्यापार मंडल एवं म्युनिसिपल मार्केट चौक व्यापार मंडल ने महामंत्री सैफ अहमद का जन्मदिन बड़े धूमधाम से केक काटकर व्यापारियों ने चौक में मनाया जिसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित व्यापारी शामिल हुए व्यापारियों ने सैफ को बधाई दी और लंबी उम्र की दुआ दी
इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राणा चावला जी वरिष्ठउपाध्यक्ष अरुण केसरवानी जी महामंत्री सुहैल अहमद जी कोटा पारचा व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह जी रोशनबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह बंटी जी मोहम्मद आसिफ चौक म्युनिसिपल मार्केट व्यापार मंडल से अध्यक्ष उज्ज्वल टंडन महामंत्री सैफ अहमद कोषाध्यक्ष नसर अहमद उपाध्यक्ष आसिफ एलिस उपाध्यक्ष अंकित केसरवानी सचिव हर्षित कपूर कोषाध्यक्ष मोहम्मद अरशद मोहम्मद आरिफ इशान खान मोहम्मद रफी अजहर नियाजी शिराज खान चांद खान शानू अहमद बबलू भाई मोहम्मद रेहान मोहम्मद रिजवान श्याम वर्मा राजकुमार सिंह ठाकुर मोहम्मद फैजान सिद्धार्थ अग्रवाल आशु टंडन अंकित टंडन फारूक नियाजी हाजी गुफरान मोहम्मद जैद अच्छे पहलवान मोहम्मद कैफ असद अहमद मोहम्मद फैजान मुन्ना भैया अकरम शगुन के अलावा भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुए और बधाई दिया
अंत में सैफ ने व्यापार मंडल के सभी पद अधिकारियों का एवं व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
