Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एक व्यक्ति हरपुर बुदहट से गोरखपुर आ रहे थे, जिनका बैग भूलवस आटो रिक्शा में छूट गया था । बैग में करीब 35000 रूपया व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे । उक्त घटना की सूचना उनके द्वारा आटीएमएस को दिया गया । आटीएमएस व यातायात पुलिस द्वारा उक्त बैग को बरामद कर पैसों व दस्तावेज सहित व्यक्ति को सुपुर्द किया गया ।

 ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर यातायात


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में आज दिनांक 05.03.2024 को यातायात पुलिस द्वारा निम्न सराहनीय कार्य किये गये-


1. दिनांक-03.03.2024 को एक व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होने के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज से रोडवेज बस अड्डे तक ऑटो से सफर किया । इस दौरान उनका बैग जिसमें गहने, पैसे व कीमती वस्त्र थे ऑटो रिक्शा में छूट गया था । व्यक्ति द्वारा उक्त घटना की सूचना यातायात पुलिस को दी गयी यातायात पुलिस द्वारा आईटीएमएस की मदद से आज दिनांक-05.03.2024 को गहने, पैसे व कीमती वस्त्र सहित बैग बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया ।

2. एक व्यक्ति हरपुर बुदहट से गोरखपुर आ रहे थे, जिनका बैग भूलवस आटो रिक्शा में छूट गया था । बैग में करीब 35000 रूपया व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे । उक्त घटना की सूचना उनके द्वारा आटीएमएस को दिया गया । आटीएमएस व यातायात पुलिस द्वारा उक्त बैग को बरामद कर पैसों व दस्तावेज सहित व्यक्ति को सुपुर्द किया गया । 



3. इस दौरान अवैध नम्बर प्लेट लगाकर चल रही स्कूटी को जब्त कर थाना स्थानीय को सुपुर्द किया गया । 

4. यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 04.03.2024 से 05.03.2024 तक अवैध रुप से संचालित ई-रिक्शा एवं बिना ड्राइविंग लाईसेंस के संचालित वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कुल 618 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी तथा यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies