हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 13/04/24
आज गोरखनाथ मंदिर गेट से ले कर 10 नं बोरिंग तक नगर निगम गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को सवकुशल सम्पन कराया गया। जिसमे नगर निगम की टीम और, पर्वन्टल दल और साथ मे गोरखनाथ थाने की पुलिस के साथ इस अभियान को सवकुशल सम्पन किया गया।