थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा 36 घन्टे के अन्दर चोरी गए माल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना जरवां पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में जनपद में वांछित /वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराध एवम् अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उ0) श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राकेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना को0 जरवा के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 54/24 धारा 331(4), 305(a) BNS थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर से संबन्धित वांछित अभियुक्त 1. जुबेर पुत्र मुस्तफा नि0 ग्राम- रजडेरवा थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर, 2. दिनेश चौरसिया पुत्र अलगू नि0 रामनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को चोरी गये माल के गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात थाना स्थानीय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
बताते चलें कि दिनांक 30.07.2024 की रात्रि प्राथमिक विद्यालय रनियापुर शि0क्षेत्र गैसड़ी जनपद बलरामपुर रसोईघर से अज्ञात चोरो द्वारा गैस सिलेण्डर, दो बैटरी 150 AH, एक अदद इन्वर्टर लुमिनस कम्पनी का, एक अदद LAVA कम्पनी का टैबलेट मय विभाग से प्राप्त सिम चोरी कर ले जाने के संबंध में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश द्वारा दिए गए प्रा0 पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 54/2024 धारा 331(4)/305(a) BNS पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना अभियुक्त जुबेर पुत्र मुस्तफा नि0 ग्राम- रजडेरवा थाना – गैसड़ी व दिनेश चौरसिया पुत्र अलगू नि0 रामनगर थाना पचपेड़वा का नाम प्रकाश में आने पर अभियुक्तगण उपरोक्त को मंसुरवा गांव के निकट बंधे के किनारे स्थित रोड से चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद सामान का विवरण
मु0अ0स0 54/24 धारा 331(4), 305(a) BNS से संबंधित बरामदगी
1.एक अदद LAVA company का टेबलेट स्लेटी कलर (IMEI- 351691136974996 / 351691137614996)
2.एक अदद इन्वर्टर (LUMINOUS ECO WATT+ 850)
3.एक अदद सोलर बैट्री (EAPRO EGLTT 1700 SOLAR)
4.एक अदद सिलेन्डर (इण्डेन)
अन्य बरामदगी
1.एक अदद मो0सा0 HF डीलक्स हीरो काले रंग बिना नम्बर प्लेट
गिरफ्तार करनें वाली थाना को0 जरवा की पुलिस टीम
1-उ0नि0 चन्द्रभान पासवान
2-हे0का0 मिराजुद्दीन
3-का0 विजय कुमार विश्वकर्मा
4-का0 शिव कुमार गौड़
5-म0का0 अंजली सिह