शकील खान
उपजिलाधिकारी करछना ने जहागीराबाद में कॉलोनी का किया निरीक्षण
प्रयागराज वार्ड नंबर 31 जहांगीराबाद ने वार्ड नंबर 31 जहांगीराबाद के उत्तरी लोकपुर नैनी मे BSUP के तहत बने 56 कॉलोनी में करछना एसडीएम जागृति अवस्थी ने संबंधित सभी अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा नगर निगम के सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हुआ प्लाटिंग किए गए जमीनों की जांच की तथा डूडा कॉलोनी में रह रहे अपात्र लोगों की संख्या को देखकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की पात्र लोगों की सूची बनाकर उन्हें कब्जा दिया जाए तथा सरकारी जमीनों को जांच कराके खाली कराया जाए इस मौके पर नैनी के जोनल अधिकारी रविंद्र त्रिपाठी , डूडा अधिससी अभियंता बण सागर UPSIBCO अधिकारी को तत्काल जांच करके कानूनी कार्यवाही करने का आदेशित किया इस मौके पर जहांगीराबाद पार्षद रण विजय सिंह (डब्बू )एडवोकेट , शिवेश मिश्रा , चंद्र केतु , गोविंद आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे