Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

रक्षाबंधन में सजी नगर व देहात क्षेत्र की बाजार और दुकानें

Top Post Ad



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


महराजगंज  भाई बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है इस पर्व पर नगर पंचायत परतावल की बाजार पूरी तरह से सजी हुई है और सभी बहनें अपने-अपने भाइयों के लिए रक्षाबंधन एवं मिष्ठान की खरीदारी कर रही है


हर साल रक्षाबंधन का पर्व सावन मास की पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है. इस साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को है लेकिन इस दिन दोपहर 1:25 तक भद्रा है इस लिए इस समय के बाद रक्षा बन्धन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा।


रक्षाबंधन का नाम सुनते ही भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती बहन का चित्र सबकी आंखों के सामने जीवंत हो उठता है. इस बार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जायेगा. इसे लेकर अभी से नगर के प्रमुख बाजार और गली मुहल्लों की दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सज चुकी हैं.  बहनें भाइयों के लिए रेशम, इको फ्रेंडली और आकर्षक रााखियों की तलाश कर रही हैं.


रक्षाबंधन को लेकर मार्केट में सजने लगी राखी की दुकानें


रक्षाबंधन को लेकर मार्केट में राखी की दुकानें सजने लगी हैं. हालांकि अभी राखियों की खरीदारी धीमी है. दुकानों में बड़े से लेकर बच्चों के लिए अलग-अलग वेराइटी की फैंसी, रेशम, नक्काशीदार और फैशनेबल राखियां दूर से ही बहनों को आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा रेशम के धागे में बैंगल, स्टोन, रुद्राक्ष, चंदन और कुंदन लगी राखियों की अच्छी डिमांड है. बाजार में दस रुपए से लेकर 500 रुपये तक की राखी उपलब्ध है.


वहीं इस बार बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन में राखी ग्राहकों की पहली पसंद बनी है. मार्केट में उपलब्ध गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की फैंसी राखियां भी काफी आकर्षित कर रही है। वहीं बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखी भी मार्केट में उपलब्ध है. दुकानदारों का कहना है कि सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है. कोई रेशम के धागे की राखी मांग रहा है, तो कुछ महिलाएं सर्राफा दुकानों में गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की फैंसी राखियां मांग रही हैं. ज्वेलरी शोरूम में आयी चांदी व सोने की राखियां इस बार भाइयों की कलाई पर चांदी और सोना जड़ित राखियां दमकेंगी.


ज्वेलर्स पवन वर्मा के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल चांदी की राखी के प्रति ग्राहकों का रुझान देखा जा रहा है।


कस्टमाइज उपहारों को लेकर युवाओं के बीच रुझान इतना अधिक बढ़ गया है कि अब हर तरह के उपहारों को कस्टमाइज किया जाने लगा है. बाजार में इन दिनों रक्षाबंधन के लिए साथ ही अन्य त्योहारों के लिए कस्टमाइज थालियां मिल रही हैं. जो बर्तनों को भी एक खूबसूरत यादों के तौर पर खास बना रहे हैं. बर्तनों की खूबसूरती में भी चार चांद लगा रहे हैं. इनकी कीमत 300 रुपए से लेकर हजार रुपए तक हैं. इसमें मुख्य रूप से नक्काशीदार रंगीन दीया, राखी, रोली और अक्षत रहता है.


राखी विक्रेता नेहा फैंसी ने बताया कि राखी सीजन की अच्छी खरीदी होने से व्यापारियों में उत्साह है. इस साल राखियों की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies