महिला उत्पीड़न को देखते हुए थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने की तत्काल कार्यवाही
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ समाज में हर मां-बाप अपनी बेटी को अपने हैसियत के हिसाब से राजी खुशी होकर जरूरत कि वह सारी चीज देखकर खुशी-खुशी अपने कलेजे के टुकड़े को विदा करता है और इस उम्मीद पर जीते है कि उनके घर की बेटी जिस घर मे जा रही है वहा जीवन भर सुकून से रहेगी लेकिन आज के समाज मे कुछ ऐसे लोग अभी भी है जो उन माँ बाप के अरमानों का गला घोंट देते है जब बेटी ससुराल पहुंचती है तो दहेज के लोभी ससुराल वाले बेटी को तमाम तरह की यातनाएं देना शुरू कर देते हैं तंग आकर परिवार के लोग पुलिस का सहारा लेते हैं ऐसा ही एक मामला गोरखनाथ थाने पर पहुंच जहां पीड़िता ने गोरखनाथ थाने पर 17 अक्टूबर को लिखित रूप से सूचना देकर बताया कि उसकी पुत्री चांदनी का विवाह चकसा हुसैन पचपेड़वा के रहने वाले अशफाक से हुआ था शादी के बाद से ही बेटी का पति अशफाक द्वारा उसे मारा पीटा और प्रताड़ित करते रहे बेटी हर जुल्म चुप चाप सहती रही लेकिन दहेज के लोभी लोग जब बेटी से पैसे की मांग करने लगे और कहां की घर से पैसे मांग कर लोओ तभी तुम्हें यहां रहने दिया जाएगा थक हार कर बेटी ने सारी दास्तां अपने परिवार वालो को बताया फिर पीड़ित ने इसकी शिकायत गोरखनाथ थाने पर की। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और महिला उत्पीड़न के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया और विवेचना प्रशिक्षु उपनिरीक्षक आदित्य पांडेय को दिया गया आदित्य पांडे ने मामले की विवेचना करके आरोपी पति अशफाक को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।