हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 16 नवंबर 2024
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा आइजीआरएस में गत माह की स्थिति तथा ऐसी आख्या जिनके स्थलीय निरीक्षण नहीं हुए तथा मौके पर नहीं गये तथा शिकायतकर्ता से सम्पर्क नहीं किया गया। संदर्भों के संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी संदर्भ निस्तारित किए जाने हैं उनको नियत तिथि से 4 दिन पूर्व ही गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक संदर्भ विभाग वार जानकारी दी जिसमें डीडीएजी, डीपीआरओ, आबकारी, एस ओ सी चकबंदी आदि इस माह की प्रगति में संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में भी जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाएं अगर मौके पर शिकायतकर्ता अगर उपस्थित नहीं है तो दो गवाहों के हस्ताक्षर एवं जियो टैग फोटो लगाएं। स्पेशल क्लोज के 12 आधार भी बताए गये। लंबित मामलों का निराकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम में अगर कुछ हो रहा है उसके लिए ग्राम सचिव एवं लेखपाल का उत्तरदायित्व रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सचिव एवं लेखपालों की एक संयुक्त बैठक बुलायी जाए जिसमें वह ग्राम की 5- 5 शिकायतों को लेकर आयें। शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए।
सीएम डैशबोर्ड पर आइजीआरएस में प्रदेश में 7 वी रैंक आने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी को बधाई दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल, तहसीलदार गुन्नौर सारा अशरफ तथा खंड विकास अधिकारी असमोली, खंड विकास अधिकारी बनिया खेड़ा कमल कांत, खंड विकास अधिकारी रजपुरा अमर जीत सिंह, डीपीओ आइसीडीएस महेश कुमार, एडीओ पंचायत बनिया खेड़ा, ईडीएम विपिन कुमार तथा कलक्ट्रेट कर्मचारी तारिक, राधे, विलियम, को आइजीआरएस में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल,एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।