हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
मुफ्फसिल थानान्तर्गत सड़क मार्ग पर हुए लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
05 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ के साथ किया गया गिरफ्तार
चोरी की गाड़ी, मोबाईल एवं लूटा गया ट्रक बरामद
जिले के सदर सीडीपीओ राजकिशोर सिंह ने रविवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 30 नंबर 2024 को मुफ्फसिल थाना की सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत ग्राम-छूरी छपरा में 01 लाल रंग के नेक्सोन गाड़ी पर सवार कुछ अपराधकर्मियों द्वारा 01 ट्रक एवं मोबाईल लूटने की घटना कारित की गई है। जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड से-704/24 दिनांक 01.12.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष एवं मुफ्फसिल पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर लूटा गया ट्रक एवं मोबाईल बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं लूट की घटना में उपयोग किए गए लाल रंग की नेक्सोन गाड़ी, अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफतार अभियुक्त (1.) प्रिंस पाण्डेय उर्फ भुवर, पे० शैलेश कुमार पाण्डेय, सा०-तरवारा, थाना- भेल्दी, जिला- सारण। (2.) अजित सिंह उर्फ राजा, पे०- राजू सिंह, सा०- जगदीशपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला-सारण। (3. )मृत्युंजय सिंह, पे०-छटू सिंह, सा०-जगदीशपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण। (4.) निखिल कुमार, पे०- नरेन्द्र पाठक, सा०-परेदी वैज, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण। (5.) युवराज कुमार, पे०- राजेश सिंह, सा०-परेढ़ी बैज, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।