Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटित घटना के दौरान प्रयुक्त आलाकत्ल आदि शस्त्रों का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत रखते हुए बाद लाइसेंस निरस्तीकरण थाना हरदी पुलिस द्वारा की गयी शस्त्रों की जब्तीकरण की कार्यवाही

 कस्बा महराजगंज थाना हरदी में दिनांक 13.10.2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटित घटना के दौरान प्रयुक्त आलाकत्ल आदि शस्त्रों का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत रखते हुए बाद लाइसेंस निरस्तीकरण थाना हरदी पुलिस द्वारा की गयी शस्त्रों की जब्तीकरण की कार्यवाही




हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


बहराइच थाना हरदी दिनांक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज थाना हरदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटित घटना में अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद नि० महराजगंज कस्बा दा० जोत चाँदपारा थाना हरदी जनपद बहराइच द्वारा अपने तीनों पुत्र सरफराज उर्फ रिंकू, तालिब उर्फ सबलू व फहीम आदि के द्वारा अपने लाईसेंसी शस्त्र से फायर कर राम गोपाल मिश्रा को गोली मारकर बर्बरतापूर्वक निर्मम हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हरदी जनपद बहराइच पर मु०अ०सं० 369/24 धारा 191(2)/191(3)/190/ 103(2)/249 भारतीय न्याय संहिता व 3/25/30 आर्म्स एक्ट बनाम अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद आदि के नाम पंजीकृत किया गया था । दौराने विवेचना कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये जिनके परिजनों 1. हाजी मसउद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी महराजगंज कस्बा दा0 जोतचांदपारा थाना हरदी बहराइच 2. हाजी मोहम्मद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी महराजगंज कस्बा दा0 जोतचांदपारा थाना हरदी बहराइच व मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त आलाकत्ल के शस्त्र धारक व अभियुक्त 3. अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी महराजगंज कस्बा दा0 जोतचांदपारा थाना हरदी बहराइच का शस्त्र लाइसेंस जनहित में व भविष्य में सामाजिक सौहार्द खराब होने की संभावना के दृष्टिगत रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष हरदी श्री कमल शंकर चतुर्वेदी की आख्या दिनांकित 25.10.2024 जिस पर क्षेत्राधिकारी महसी महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय की संस्तुति के आधार पर रिपोर्ट वास्ते निरस्तीकरण लाइसेंस आग्नेयास्त्र 1. डीबीबीएल गन 12 बोर संख्या 9911/ए/7 के ला0सं0 256/II/94 2. एसबीबीएल गन 12 बोर संख्या 7389/ए/2 के ला0सं0 259/II/94 3. एसबीबीएल गन 12 बोर संख्या 8054/डी/4 के ला0सं0 261/II/95 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा जिला मजिस्ट्रेट महोदय बहराइच को प्रेषित की गयी जिसपर श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय बहराइच द्वारा बाद विधिक कार्यवाही 1. हाजी मसउद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी महराजगंज कस्बा दा0 जोतचांदपारा थाना हरदी बहराइच का डीबीबीएल गन 12 बोर संख्या 9911/ए/7 के ला0सं0 256/II/94, 2. हाजी मोहम्मद अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी महराजगंज कस्बा दा0 जोतचांदपारा थाना हरदी बहराइच का एसबीबीएल गन 12 बोर संख्या 7389/ए/2 के ला0सं0 259/II/94 व मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त आलाकत्ल के शस्त्र धारक अभियुक्त 3. अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी महराजगंज कस्बा दा0 जोतचांदपारा थाना हरदी बहराइच का एसबीबीएल गन 12 बोर संख्या 8054/डी/4 के ला0सं0 261/II/95 के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी जिसके क्रम में आज दिनांक 14.12.2024 को थाना हरदी द्वारा उक्त आग्नेयास्त्रों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies