हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रधान लिपिक जनपद बस्ती मूल रूप से ग्राम-पोखरी गांव, पोस्ट-कोहरा बुजुर्ग, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर के रहने वाले है। दिनांक 05.01.1994 को जीआरपी आगरा में स०उ०नि० (एम) के पद पर भर्ती हुये। सेवा काल में वर्ष 1998 में एक वर्ष कुम्भ मेला हरिद्वार में स्टेनो का कार्य किये, तत्पश्चात जीआरपी गोरखपुर, परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती में नियुक्त रहे। दिनांक 22.07.2022 से जनपद बस्ती पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक के पद पर नियुक्त है। अब तक के सेवाकाल में इनका सेवायें बेदाग एवं सराहनीय रही है। 26 जनवरी, 2025 के अवसर पर राष्ट्रपति पदक मिलने पर अधिकारियों द्वारा बधाई दी गयी है।