हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/24 धारा 137(2)/87/131/351(2) BNS से संबंधित अभियुक्त मेराज शेख पुत्र अब्दुल रहीम शेख नि0 चांडी पुर पो0 मोहनापुर थाना नानूर जिला वीरभूमि पश्चिम बंगाल हाल पता पापुलर ब्रेड फैक्ट्री टेढी बगिया थाना ट्रांसयमुना जनपद आगरा उ0प्र0 को आज दिनांक 25.01.2025 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के बाद मां0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
01.उ0नि0 विश्वमोहन राय थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
02. हे0का0 शेषनाथ चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्ती।