Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

साइबर थाना द्वारा इस कांड में 01 हफ्ते के अंदर 03 अभियुक्त सहित अभी तक कुल 16 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।

 हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 



छपरा डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख ठगने के मामले में 02 और अभियुक्त को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार


साइबर थाना द्वारा इस कांड में 01 हफ्ते के अंदर 03 अभियुक्त सहित अभी तक कुल 16 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।


 03 अभियुक्त गाजियाबाद (उ०प्र०), 01 अभियुक्त बैरकपुर (प०बंगाल) एवं (02 अभियुक्त मऊ एवं वाराणसी (उ०प्र०) से गिरफ्तार


 साइबर थाना द्वारा ठगी हुए रुपयों में से अब तक 4 लाख 71 हजार रू बैंकों मे फ्रिज करवाया गया है जिसे कानूनी औपचारिकता के बाद पीड़ित को वापस लौटाया जाएगा।


सारण साइबर डीएसपी अमन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सारण साइबर थाना को विकाश कुमार, पिता-सोना लाल प्रसाद, ग्राम मशरख नेहरू टोला, थाना मशरख, जिला सारण का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नं० पर इन्वेस्टीगेशन के नाम पर विडियो कॉल आया। कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वादी से एक सुप्रीम कोर्ट का एफिडेविट जैसा आवेदन पर ऑनलाइन सिंगनेचर करवाया। जाँच के नाम पर उनके खाते से कुल 45,86000 रू० का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-344/24, दिनांक-03.11.24 धारा-303(2)/318(4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी)/66 (डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर जिस खाते में वादी के 15 लाख 66 हजार रुपए का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस संबंध में भी पूर्व में 03 अभियुक्तों को गाजियाबाद से एवं जिस खाते में वादी के 15 लाख रुपए का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बंधन बैंक के 01 खाताधारक को पश्चिम बंगाल से कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुनः इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 02 और अभियुक्त जिसके खाते में वादी के 05 लाख रु का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बैंक के खाताधारक एवं खाता के संचालन में सहयोग करने वाले को उत्तरप्रदेश के वाराणसी एवं मऊ से गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-


1. निखिल बरनवाल, पिता-रणजीत बरनवाल, पता-वालीदपुर, थाना-मोहम्दाबाद, जिला-मऊ, उत्तरप्रदेश। 2. गोलू सोनकार, पिता- भगनू सोनकार, पता-वालीदपुर, थाना-मोहम्दाबाद, जिला-मऊ, उत्तरप्रदेश।


➤ जप्त सामानों की विवरणी


1. मोबाईल-02


टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी/कर्मी :-


1. श्री अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना।


2. पु०नि० अश्विनी कुमार तिवारी, साइबर थाना।


3. पु०अ०नि० नीरज कुमार यादव, साइबर थाना।


4. सि०/516 ललटू कुमार, साइबर थाना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies