हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर शहर की मस्जिदों में अलविदा जुमा (माह-ए-रमजान का अंतिम जुमा) के मद्देनजर तमाम इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं. मस्जिदों की साफ-सफाई करीब पूरी हो गई है. दरी, चटाई व पानी की समुचित व्यवस्था कर ली गई है.
गोरखपुर में दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा की जाएगी. मस्जिदों में तकरीर और अलविदाई खुत्बा होगा. इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग दो रकात जुमा की फर्ज़ नमाज अदा करेंगे. सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा कर विशेष दुआ मांगी जाएगी. जुमा की नमाज सबसे अंत में चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में दोपहर 2:15 बजे व सुन्नी जामा मस्जिद सौदागार मोहल्ला बसंतपुर में दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी.