हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर आज दिनांक 27.03.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार व पुलिस अधीक्षक जी0आर0पी0 मण्डल गोरखपुर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर तुलसीपुर में आगामी चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मेला में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेला परिसर का किया गया भौतिक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा मन्दिर मेला परिसर का निरीक्षण कर मेला कंट्रोल रूम, CCTV कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, तीर्थ स्थल, मन्दिर गौशाला, बैरियर एवं पार्किंग व्यवस्था, रेलवे स्टेशन तुलसीपुर व आस-पास क्षेत्र आदि का भ्रमण कर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।