ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती दिनांक 09 -05- 2025 को थाना रुधौली के ग्राम नताई कला में आग लग जाने से गांव के तीन परिवार का घर एवं सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें से गब्बू लाल के परिवार में बिटिया की शादी थी बिटिया की शादी के लिए इकट्ठा किए गए सारे सामान जल के खाक हो गए परिवार पूरी तरह से टूट गया था, बिटिया की शादी की संपूर्ण जिम्मेदारी एवं तीनों परिवारों के लिए राहत सामग्री व्यवस्था की गई। दिनांक 27 -05-2025 को प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूबी दुबे ने कन्यादान दिया बारात एवं बारातियों की संपूर्ण व्यवस्था थाना रुधौली पुलिस परिवार ने ली और शादी को सकुशल संपन्न कराया।