हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना कैलादेवी में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन।*
थाना कैलादेवी पहुँच कर जिलाधिकारी ने सुनी जनसामान्य की समस्याएं
जिलाधिकारी ने थाना कैलादेवी का वार्षिक निरीक्षण भी किया देखीं थाने की सभी व्यवस्थाएं एवं चेक किये सभी रजिस्टर।
सम्भल (बहजोई) 24मई 2025
शासन के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विकासखंड पवांसा के अन्तर्गत थाना कैलादेवी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत कराए ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।पैमाइश से संबंधित शिकायतों को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।महिला उत्पीड़न को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मार्ग पर अतिक्रमण के प्रकरण में संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने थाना कैलादेवी का वार्षिक निरीक्षण भी किया। सीसीटीएनएस कक्ष को चेक किया ऑनलाइन शिकायत एवं पंजीकरण को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बंदीगृह,महिला हेल्प डेस्क, माल गृह, सम्पत्ति गृह एवं थाने के मेस को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर, लंबित विवेचना रजिस्टर, जीडी रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि चेक किये एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज थाना समाधान दिवस में 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 5 प्रार्थनपत्रों का तत्काल निस्तारण किया एवं शेष के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कैला देवी में राजकीय हाईस्कूल के लिए चिन्हित भूमि को देखा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/ प्रभारी क्षेत्राधिकारी सम्भल आलोक भाटी, प्रभागीय वनाधिकार सुश्री वंदना , उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा,जिला विधालय निरीक्षक श्यामा कुमार, तहसीलदार सम्भल धीरेन्द्र सिंह,खंड़ विकास अधिकारी पवांसा ओंकार सिंह एवं थानाध्यक्ष थाना कैला देवी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।