Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या कर जला देने वाले शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान एक अदद तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

Top Post Ad

 थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या कर जला देने वाले शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान एक अदद तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


बस्ती थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 98/25  धारा 103(1)/238 बीएनएस से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को मुठभेड के दौरान NH28 के निकट सबदेईया कला से गिरफ्तार किया गया ।


बताते चलें कि  विगत दिनांक 20.05.2025 को थाना पुरानी बस्ती को सूचना प्राप्त हुई कि गौशाला में काम करने वाली महिला को गौशाला के सामने स्थित खण्डहर में जलाकर मार दिया गया है इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती व थाना स्थानीय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुची तथा फारेंसिक टीम भी पहुची तथा मौके पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए अनावरण हेतु तत्काल टीमें गठित की गयी । टीमो द्वारा आस-पास की सीसीटीवी फूटेज से एक व्यक्ति की खण्डहर में महिला के पीछे जाते हुए पाया गया जिसकी सुरागरसी पतारसी हेतु मुखबीर मामूर करते हुए टीमो को अवगत कराया गया । जरिये मुखबीर उसकी पहचान मनोज नामक नवयुवक के रूप में हुई जो बैंक में साफ-सफाई का काम करता है । इसकी पुष्टी व नाम पता की जानकारी हेतु बैंक से की गयी तो जानकारी मिली कि वह दैनिक भोगी सफाई कर्मी है जो प्रत्येक दिन साफ-सफाई का काम सुबह करता है । इसका नाम मनोज पुत्र सुभाष निवासी ताहिरा हास्पिटल के पीछे स्टेशन रोड थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती है । इस सम्बन्ध में टीमो को अवगत कराते हुए सुरागरसी पतारसी की जा रही थी कि आज दिनांक 21.05.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि अभियुक्त मनोज कहीं भागने की फिराक में है तथा अयोध्या गोरखपुर लेन से गोरखपुर की तरफ पैदल ही जा रहा है इस पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती द्वारा मय फोर्स के साथ तत्काल प्रस्थान किया गया तथा मुखबीर के इशारा कर बताने पर उस व्यक्ति को रोका व टोका गया तो सबदेईया कला पास स्थित ताल व झाड झंकाट बागीचे के तरफ भागा तथा पुलिस के पीछा करने पर पेड व झाडी की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर फायर किया जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती व पुलिस टीम बाल बाल बची नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मनोज पुत्र सुभाष निवासी ताहिरा हास्पिटल के पीछे स्टेशन रोड थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष बताया । भागने व फायर करने के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि मैं एसबीआई पाण्डेय बाजार में प्रतिदिन सुबह साफ सफाई का काम करता हूं गौशाला में काम करने वाली राधिका को चाहने लगा था तथा विगत कई दिनो से पीछा कर रहा था और उसके साथ सम्बन्ध भी बनाना चाह रहा था लेकिन वह मान नही रही थी कहती थी कि शादी कर लो तब सम्बन्ध बनाना । कल दिनांक 20.05.2025 को भी साफ सफाई करने हेतु लगभग 6 बजे गया था और बैंक के बाहर ही था कि राधिका गौशाला के विपरित तरफ स्थित खण्डहर में जाती हुई दिखी तब मैं भी तत्काल खण्डहर में गया तो वह शौच करने बैठी ही थी कि मुझे देखकर वह खडी हो गयी । मै उसको पकड़ लिया तथा उससे जबरदस्ती सम्बन्ध बनाना चाहा तो विरोध करने लगी तब मैने उसका गला दबा दिया और नीचे पडे ईंट के अद्धे से उसके ललाट पर मार दिया जिससे वह वहीं गिर गयी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । पकडा न जा सकूं इसलिये सबूत मिटाने के नियत से पास में ही पत्थरनुमा बनी दिवार के बगल में जहां थोड़ा गहराई है में उसे खींचकर डाल दिया तथा आस-पास खण्डहर के पास पड़ी लकड़ी को उपर से डाल दिया तथा खण्डहर में पड़े पिपल के पत्तो से ढक दिया । मेरे पास जलाने का कोई साधन नही था तो पीछे के रास्ते पुनः पाण्डेय बाजार गया तथा एक दुकान से एक माचिस खरीदा और पीछे के ही रास्ते से आकर माचिस जलाकर आग लगा दिया कुछ समय रुकने के पश्चात पीछे से ही पुनः पाण्डेय बाजार रोड पर आ गया तथा सडक पर पाण्डेय बाजार चौराहे के तरफ यह देखने के लिये कि धुआं कम हो रहा है कि नहीं आता जाता रहा । धुंआ कम होने पर मै अपने घर चला गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । फर्द गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies