ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
थाना हरैया पुलिस द्वारा पच्चीस हजार रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 21.मई.2025 को थाना हरैया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 107/25 धारा 191(2) 191(3), 190, 109(1), 131, 125, 352, 351(3) BNS व 7 CLA एक्ट से सम्बन्धित रु0- पच्चीस हजार का इनामिया और शातिर अपराधी रोहित पाण्डेय पुत्र मृदुल पांडेय निवासी बड़हर खुर्द थाना हर्रैया जनपद बस्ती को उसके साथी आकाश पटवा पुत्र श्यामलाल पटवा निवासी कोतवालपुर अमोढा थाना छावनी जनपद बस्ती के साथ एक अदद तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व एक अदद तमंचा बारह बोर व दो-दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ आज पूर्वान्ह लगभग 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का विस्तृत आपराधिक इतिहास है। अभियुक्त रोहित उपरोक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था और इसकी गिरफ्तारी हेतु पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।