गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना चिलुआताल आज दिनांक 01.06.2025 को थाना चिलुआताल पर जरिये दूरभाष सूचना मिली की ग्राम कोईलहवा में एक 05 वर्षीय बालक खेलते हुये भटककर कहीं चला गया है। उक्त सचूना पर म0उ0नि0 प्रीती विश्वकर्मा मय पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम-
1.म0उ0नि0 प्रीती विश्वकर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2.म0हे0का0 नीलम शुक्ला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3.का0 श्याम यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4.का0 राहुल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर