हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 जून 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ एवं पीएम श्री विद्यालय की समीक्षा बैठक की गयी।
संबंधित अधिकारी ने जिलाधिकारी को विगत बैठक की प्रमुख बिंदुओं के विषय में क्या कार्यवाही की गई है उसके विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पीएम श्री विद्यालयों की समीक्षा की गयी। विद्यालयों में नामांकन को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों के नामांकन ज्यादा से ज्यादा हों। विद्यालय के शिक्षकों की टीम गाँवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों से मिलकर नामांकन के लिए जागरूक करें। विद्यालय में टायलीकरण, पोषण वाटिका, बाला पेंटिंग, सोलर पैनल, मल्टीपल हैंडवाश यूनिट, एजुकेशन पार्क, पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्रेस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पंचायतीराज अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हो कहा की जनपद के समस्त विद्यालयों की साफ सफाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए।
एसएमसी की बैठक को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि एसएमसी की बैठक की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है एसएमसी की बैठक सुनिश्चित की जाए एवं जियो टैगिंग फोटो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा जिला पंचायती राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।