हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत तीन दिवसीय ’दिव्य गर्भसंस्कार विज्ञान कार्यशाला’ का आयोजन
*
जनपद-सम्भल- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत दितीय दिवस आज दिनांक 11.06.2025 को बी.आर.रिसोर्ट, बबराला रोड, बहजोई जनपद सम्भल में तीन दिवसीय दिव्य गर्भसंस्कार विज्ञान कार्यशाला’ का आकाक्षा समिति अध्यक्षा डाॅ. ऊषा राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भटट, आकांक्षा समिति उपाध्यक्ष श्रीमती मृदुला भट्ट, श्रीमती निधि पटेल डिप्टी कलेक्टर, संगीता भार्गव, चन्द्रभूषण जिला प्रोबेशन अधिकारी, ममता राजपूत आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। डाॅ. ऊषा राजेन्द्र पैंसिया ने कार्याशाला मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की प्राचीन पंरपराओं को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़ते हुए एक अनूठी ’दिव्य गर्भसंस्कार कार्यशाला’ का आयोजन जनपद मे प्रथम बार हो रहा है। यह कार्यशाला गर्भवती महिलाओं, होने वाले माता-पिता और परिवारो को गर्भावस्था के दौरान आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ संतान के लिए प्राचीन वैदिक ज्ञान से परिचित कराएगी। उन्होने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत प्रथम बार यह कार्यशाला जनपद में की जा रही है। उपस्थिति सभी लोगों से कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला मे आप सभी समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षक के रूप मे श्री मनोज कुमार बुब, पुणे, महाराष्ट्र एवं इनकी टीम को ध्यान पूर्वक सुनते हुए, इनके द्वारा प्रदान किये गये प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ ग्रहण करे,जिससे इस कार्यशाला का उददेश्य पूर्ण हो सके। आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो/कर्मचारियों को विषेश रूप से इस कार्यषाला मे बुलाया गया है ताकि वह प्रशिक्षण प्राप्त कर एक प्रशिक्षक के रूप मे जनपद की अन्य गर्भवती महिलाओं को गर्भसंस्कार सम्बन्धि प्रशिक्षण प्रदान करे।
आज की कार्यशाला मे छः प्रकार के गर्भसंस्कार, गर्भ संवाद, गर्भ ध्यान, मातृत्व उत्सव, कृष्ण जन्मोत्सव पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इन्हे बताया एवं मनाया गया।
कार्यशाला में आकांक्षा समिति अध्यक्षा डाॅ. उषा राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भटट, आकांक्षा समिति उपाध्यक्ष श्रीमती मृदुला भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरुण पाठक, श्रीमती निधि पटेल उपजिलाधिकारी, चन्द्रभूषण जिला प्रोबेशन अधिकारी, महेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ प्रीति यादव, श्रीमती संगीता भार्गव, श्रीमती ममता राजपूत, डा. रैना शर्मा, रचना यादव, नीता रानी, श्रीमती विनोद वाला, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मीना, श्रीमती राज कुमारी, बबीता रानी, पूजा सिंह, साक्षी सिंह, मधु यादव, आकाश, जितेन्द्र, नीरज, अभिषेक, त्रिमल, भगवानदास, 45 गर्भवती महिलाओं के साथ साथ 146 अन्य गड़मान्य महिलाएं उपस्थित रहे।
(चन्द्रभूषण)
जिला प्रोबेशन अधिकारी
जनपद सम्भल।