थाना हर्रैय्या पुलिस टीम अपहरण करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना हरैय्या पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना हरैया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.07.25 को थाना हरैया पुलिस टीम प्रभारी व0उ0नि0 राजेश कुमार सिहं मय हमराह हे0का0 प्रमोद दूबे, का0 कौशल यादव, म0का0 मोहिता कुमारी की टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-87/2025 धारा 137(2), 87, 131, 352,351(3) बीएनएस0 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)Va एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त राजेश उर्फ कुल्ली पुत्र जगदम्बा नि0-महादेव अतरपरी थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. व0उ0नि0 राजेश कुमार सिहं,
2. हे0का0 प्रमोद दूबे,
3. का0 कौशल यादव,
4. म0का0 मोहिता कुमारी