हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 21 जुलाई 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है तथा 31 जुलाई तक चलेगा एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।
यूनीसेफ से डॉ प्रवीन द्वारा विकासखण्ड जुनावई, गुन्नौर के ग्रामों में साफ़ सफाई न कराने के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसको लेकर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
पंचायती राज विभाग की प्रगति खराबी पायी गयी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की संचारी रोग अभियान का जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें और जो संबंधित विभाग माइक्रो प्लान के अनुसार अपना कार्य नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन प्राप्त कर उसका अवलोकन किया जाए अगर किसी विभाग के द्वारा प्रतिदिन की प्रगति में बढ़ोतरी नहीं होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पाण्डेय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार,चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।