हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 21 अगस्त 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की चर्चा की गयी। आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता यूजर चार्ज ओडीएफ मॉडल विलेज रिपोर्ट पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिटिजन पोर्टल पर आई एच एच एल एप्लिकेशन, ओडीएफ प्लस पर व्यय पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में शापिंग काम्प्लेक्स, मेरिज होम तथा बाजार विकसित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
समस्त पंचायतों भवनों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प बनायी जाएं। बायोगैस सयंत्र, रेट्रो फिटिंग, केयर टेकर मानदेय, बहुउद्देशीय पंचायती भवन आदि पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय तथ समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।