हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 12 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार ने रैंकिंग आदि विभिन्न बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की रैंक के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस योजना के अन्तर्गत बैंकों से ऋण प्रदान करने के विषय में जानकारी प्राप्त की।
मनरेगा को लेकर भी निर्देशित किया। आंगनवाड़ी भवन निर्माण एवं पीएमजेएसवाई को लेकर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए दैनिक विद्युत आपूर्ति में रैंक के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
जल जीवन मिशन ग्रामीण तथा फैमिली आईडी पर भी चर्चा की गयी एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित किया तथा पर्यटन, सामाजिक वानिकी पर चर्चा की गयी एवं ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर भी चर्चा की गयी।
गौवंश संरक्षण तथा टीकाकरण को लेकर संबोधित को निर्देशित किया।
लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नई सड़कों तथा सड़कों के अनुरक्षण को लेकर चर्चा की गयी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर समस्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उन्होंने कहा कि शुक्रवार को समस्त अधिकारी जन चौपाल में उपस्थित रहेंगे और उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्रीन चौपालों का आयोजन किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, परियोजना अधिकारी डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।