हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना महाराजगंज तराई दिनांक 06.08.2025 को विपक्षी कुन्नू पुत्र बिस्मिल्ला निवासी ग्राम दुंदुरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर के द्वारा वादी की पुत्री उम्र करीब 19 वर्ष को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ने जाने के संबंध में वादी कि तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/25 धारा 87 बीएनएस व 3(2)(V) SC/ST act पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम उ0नि0 श्री आदित्य कुमार मय हमराह कां0 दीपक गुप्ता, म0का0 दीपिका सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2025 धारा 87 बीएनएस, 3(2)V SC/ST Act व 3(5)1 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कुन्नू पुत्र बिस्मिल्ला निवासी ग्राम दुंदुरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को परसपुर मोड़ थाना मह0 तराई के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त कुन्नू उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ का विवरण- प्रकरण की पूंछताछ में बाखूबी पुष्टी हुई कि आरोपी कुन्नू पुत्र बिस्मिल्ला निवासी ग्राम दुंदुरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर ने वादी मुकदमा की पुत्री को बेहतर जीवन व्यतीत करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाया गया व युवती का धर्म संपरिवर्तन कराकर निकाह किया गया है।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1.उ0नि0 श्री आदित्य कुमार
2.कां0 दीपक गुप्ता
3.म0का0 दीपिका सिंह