Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चंदौसी में ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चंदौसी में ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं जागरूक बनाना रहा। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इन्दु रानी, पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, चंदौसी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही मिशन शक्ति टीम के सदस्य श्री राम दुलारे सिंह, सब-इंस्पेक्टर, चन्दौसी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक रहे डॉ. नरेंद्र सिंह पाल, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई, चंदौसी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए महिला सशक्तिकरण के विषय पर प्रेरणादायक उद्बोधन करते हुये बताया कि मिशन शक्ति केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक क्रांति का प्रतीक है। इसका उद्देश्य हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को वह आत्मविश्वास और अवसर प्रदान करना है, जिसके वे पूर्ण रूप से अधिकारी हैं। आज की नारी शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बन रही है। हमें केवल उनका साथ देना है, उन्हें मंच और सम्मान देना है। राजकीय आईटीआई, चंदौसी, इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि महिला प्रशिक्षणार्थियों को उच्चतम तकनीकी शिक्षा और रोजगारपरक कौशल प्रदान किया जाए। मिशन शक्ति के माध्यम से हम सभी यह संदेश देना चाहते हैं कि नारी अबला नहीं, सबला है। समाज की सच्ची प्रगति तभी संभव है जब हम महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का स्थान दें। प्रधानाचार्य महोदय के इस प्रेरणादायक भाषण ने सभी उपस्थित लोगों को महिलाओं के प्रति अपने दृष्टिकोण और भूमिका पर पुनः विचार करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संवाद, प्रश्नोत्तर, और जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों की सराहना की और इस पहल को भविष्य में और अधिक व्यापक रूप से लागू करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्थान के  कर्मचारियों में श्री मुकेश कुमार गौतम फोरमेन, श्री देवेन्द्र सिंह फोरमेन बबराला, श्री सुधीर सिंह,  श्री शिवम, श्री मनोज कुमार, श्री सुधाकर मिश्रा, श्री अनिल गुप्ता व श्री कीर्तिपाल शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies