*हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल में बासमती उत्पादन में संतुलित कीटनाशक प्रयोग पर कार्यशाला*
जिलाधिकारी ने आत्मनिर्भर भारत और लोकल फ़ॉर वोकल पर बल दिया
बहजोई: दौलत ग्रुप, कृषि विज्ञान केंद्र सम्भल एवं एपीडा (APEDA) के संयुक्त तत्वावधान में “खरीफ 2025 के दौरान बासमती चावल के उत्पादन हेतु कीटनाशकों का सुरक्षित एवं विवेकपूर्ण उपयोग तथा उत्तम कृषि पद्धतियों को अपनाना” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन डी आर रिसोर्ट, बहजोई में किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सम्भल डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसानों की सक्रिय भागीदारी के बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने लोकल फ़ॉर वोकल पर बल देते हुए कहा कि समग्र उत्तर प्रदेश और विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में किसानों से रचनात्मक सुझाव आमंत्रित हैं।
मुख्य विकास अधिकारी श्री गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि खेती में वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर ही उत्पादन और गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।
एपीडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रितेश शर्मा ने किसानों को अवगत कराया कि निर्यात में बासमती चावल की गुणवत्ता और अवशेष सीमा (Residue Limit) अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने पर भारत की वैश्विक साख और मजबूत होगी। दौलत ग्रुप के निदेशक शिवम डी.आर. ने आश्वस्त किया कि EU पास माल (कम कीटनाशक वाला) उगाएगा उसकी क़ीमत बाज़ार के रेट से कम से कम 200 रुपए क्विंटल ज़्यादा मिलेगी तथा न्यूनतम 200 क्विंटल उगाने और लाने पर ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, किसानों को निर्यातक कंपनियों से जोड़ने और प्रशिक्षण में दौलत ग्रुप निरंतर सहयोग करता रहेगा।
सर्वहितकारी एफपीओ के निदेशक सम्भव जैन ने कहा कि एफपीओ किसानों की ताक़त हैं। सामूहिक प्रयासों से लागत कम की जा सकती है और बासमती उत्पादन को सीधे निर्यात बाज़ार तक पहुँचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि वैज्ञानिक और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि सम्भल जनपद को गुणवत्तापूर्ण बासमती उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनाकर विश्व पटल पर इसकी पहचान को और मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ महावीर, निरीक्षक कृषि विपणन अवनीश कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सौरभ बंसल, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, सी ए अंशुल गुप्ता, एशिया ब्राइट ट्रेडिंग लिमिटेड हांगकांग के निदेशक एवं निर्यातक बी. के. गुप्ता, रत्नेश कुमार, विजय चौधरी, डॉ पंकज, डॉ अरविंद आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता दौलत ग्रुप के चेयरमैन चेतन स्वरूप एवं संचालन ज्योति स्वरूप ने किया।

.jpeg)