हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 17 सितम्बर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाहियों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एनडीपीएस, गैंगस्टर, आबकारी तथा जुआ आदि पर भी चर्चा की गयी। शस्त्र कैंसिल कराने की रिपोर्ट को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तों तथा लंबित अभियोग गैंगस्टर, जिला बदर, प्रस्तावित गैंग चार्ट, आदि पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सम्भल आलोक भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक अनुज चौधरी,सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार एवं उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार एवं उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी सहित समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।