फिरोजाबाद में ई-रिक्शों से बिगड़ी यातायात व्यवस्था, प्रशासन सख्त
फिरोजाबाद।
शहर की सड़कों पर ई-रिक्शों की बढ़ती तादाद अब यातायात व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। मुख्य चौराहों और बाजारों में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
हाल ही में जिला प्रशासन ने यातायात सुधारने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान नाबालिग ड्राइवरों के खिलाफ 25 चालान किए गए और नियम तोड़ने वाले 326 ई-रिक्शों को बंद किया गया। इसके बावजूद जाम की समस्या में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है।
जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। टीम को समय-समय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और सहयोग करें, ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके।
एआरटीओ सुरेश यादव ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति चलने वाले ई-रिक्शों और नाबालिग चालकों के खिलाफ अब और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनता को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है और इसके लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।