डकैती की योजना बनाने के आरोप में चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार व चार नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से एक अदद रस्सा, दो अदद खन्ती, एक अदद बोल्ट कटर, एक अदद हेक्सा फ्रेम ब्लेड लगा हुआ , चार अदद हेक्सा ब्लेड, एक अदद छेनी, एक अदद हथौडी एक अदद स्क्रूड्राइवर बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना चिलुआताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी मय पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. महेश 2.सुजीत 3. इंदल 4.अभिषेक को डकैती की योजना बनाने हुये गिरफ्तार किया गया व चार नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । कब्जे से एक अदद रस्सा, दो अदद खन्ती, एक अदद बोल्ट कटर, एक अदद हेक्सा फ्रेम ब्लेड लगा हुआ , चार अदद हेक्सा ब्लेड, एक अदद छेनी, एक अदद हथौडी एक अदद स्क्रूड्राइवर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी/ गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 553/2025 धारा 310(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 लक्ष्मी नारायण द्विवेदी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 आकाश जायसवाल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 ज्ञानचन्द्र पटेल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 विशाल श्रीवास्तव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6. का0 प्रदीप वर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
7. का0 उपेन्द्र गौड़ थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
8. का0 विश्वजीत सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर