गैंग बनाकर चोरी व लूट का अपराध कारित कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर/अभियुक्त की समप्ति ( 02 मकान अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये) जब्त किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना एम्स वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में व श्रीमान् जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के क्रम में थाना एम्स पर पंजीकृत मु0अ0सं0 40/2025 धारा 2(ख),(I),(XI),(XXV)/3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद उर्फ डायना द्वारा अपराध से अर्जित सम्पतियों को नायब तहसीलदार खोराबार मय राजस्व टीम व थाना एम्स पुलिस टीम की मौजूदगी में उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 की धारा14(1) के अन्तर्गत दिनांक 14.09.2025 को जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । जब्त की गयी संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये है । अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित है ।
जब्त/कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरणः-
1. 0.0490 हे0 भूमि पर स्थित मकान ग्राम जंगल रामगढ़ उर्फ रजही अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये
2. 0.0920 हे0 भूमि पर मकान ग्राम जंगल रामगढ़ उर्फ रजही अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये
(सम्पति की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये)
कार्यवाही में शामिल टीम-
1. नायब तहसीलदार अरविन्द कुमार पाण्डेय तहसील खोराबार जनपद गोरखपुर
2. थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा थाना एम्स जनपद गोरखपुर
3. व0उ0नि0 विनोद कुमार सिंह बल थाना कैण्ट मय पुलिस टीम
4. , व0उ0नि0 शशिभूषण सिंह मय पुलिस टीम
5. योगेन्द्र चौबे कुर्क अमीन

.jpeg)
.jpeg)