हम भारती न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 अक्टूबर 2025
बड़ा मैदान बहजोई में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सम्भल कल्कि महोत्सव/ विकासोत्सव 2025 में आज पांचवा दिवस के तृतीय सत्र में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश निवेश के नए अवसर ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, उद्योग विकास, एक्सपर्ट प्रमोशन,एनआरआई एवं निवेश प्रमोशन विभाग उत्तर प्रदेश श्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' जी एवं विशिष्ट अतिथि आर्थिक सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री के. वी राजू जी रहे
कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा जनपद में सम्मान की नयी परम्परा पंचोपचार से स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा प्राचीन बेरनी मंदिर से प्राप्त भगवान विष्णु जी की प्राचीन मूर्ति की प्रतिकृति मुख्य अतिथि को भेंट की गयी।
कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का गान किया गया।
आर्थिक सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री क. वी राजू ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी@2047 की विजन डॉक्यूमेंट के लिए लोग अधिक से अधिक अपना-अपना सुझाव दें और उन्होंने मंच से उतरकर लोगों के बीच जाकर सुझावों की विषय में जानकारी दी और सुझाव भी मांगे उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने के लिए हर व्यक्ति को सुझाव अपना रखना चाहिए और देना चाहिए जिससे आत्मनिर्भर, एवं संपन्न भारत बन सके।
और उन्होंने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विषय में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत एवं उत्तर प्रदेश को बनाने के लिए हर व्यक्ति की भूमिका है।
माननीय मंत्री जी ने कहा की सरकार ने 8 वर्षों में सेवा सुरक्षा सुशासन को रोल मॉडल के रूप में बदला है उन्होंने कहा समृद्ध भारत समृद्ध उत्तर प्रदेश विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश जन कल्याण के रूप में हम सब लोगों को कार्य करना है। और उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में पहले से परिवर्तन हुआ है और उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है और उन्होंने विकास एवं विरासत के विषय में भी विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने हमारी पुरानी धरोहर एवं पुरानी परंपरा को अपने जनपद में अपना कर रखा है उसके लिए माननीय मंत्री जी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति से कभी अलग नहीं जाना चाहिए और अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार ही कार्य करना चाहिए। और उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में निवेश मित्र एवं आत्मनिर्भर भारत,आध्यात्मिक भारत, आधुनिक भारत हमको बनाना है।
माननीय मंत्री जी ने संभल जनपद को औद्योगिक के क्षेत्र में बढ़ावा देने एवं हॉर्न एंड बोन के विषय में तथा प्लेज पार्क के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं सम्भल को विकास की ओर अग्रसर होने को लेकर शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि हमारा उत्तर प्रदेश वन डिस्टिक एवं वन माफिया से निकलकर वन डिस्ट्रिक्ट एवं वन प्रोजेक्ट की तरफ अग्रसर है।
जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी राम आशीष के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार,एवं समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

