हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने सम्भल कल्कि महोत्सव में किया प्रतिभाग*
लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
मंत्री श्री शर्मा ने जीरो वेस्ट आधारित ‘संभल कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव 2025’ के लोगो का किया अनावरण
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को किया सम्मानित, पीएम आवास लाभार्थियों को सौंपी चाभियां
संभल के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई
सरकार का लक्ष्य हर नागरिक तक विकास और सुविधाओं का लाभ पहुंचाना: श्री ए के शर्मा
विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प@2047 के विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए सभी लोग सुझाव देकर नीति निर्धारण में अपनी भागीदारी निभाएं.. जिलाधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 10 अक्टूबर 2025
बड़ा मैदान बहजोई में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सम्भल कल्कि महोत्सव/ विकासोत्सव 2025 में आज पंचम दिवस के प्रथम सत्र में नगरों का विकास बदलते नगर - बढता उत्तर प्रदेश एवं सफाई मित्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में
मा. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह रिंकू एवं पूर्व एम एल सी श्री परमेश्वर लाल सैनी जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि का जिलाधिकारी द्वारा एक पुष्प एवं एक पुस्तक तथा जनपद की नयी परम्परा पंचोपचार से मा. मंत्री जी का स्वागत सम्मान किया तथा जिला प्रशासन द्वारा राम दरबार भी मा. मंत्री जी को भेंट किया गया।एवं अन्य अतिथि गणों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है बल्कि विकास, स्वच्छता और जनभागीदारी के नए युग की शुरुआत का संदेश भी देता है। मा. मंत्री जी ने जनपद के पीएम श्री विद्यालयों की सराहना की तथा मा. मंत्री जी ने जिला प्रशासन के नेतृत्व में संगठित विद्युत चोरी को रोकने के लिए भी मा. मंत्री जी द्वारा जिला प्रशासन की प्रशंसा की।इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के अंतर्गत निर्बाध विद्युत आपूर्ति,नाली निर्माण, पेयजल पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट, एवं स्वच्छता से जुड़ी अधोसंरचना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से संभल जिले के नागरिकों को निर्बाध बिजली, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था और शहरी सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी।
मा. मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर ‘जीरो वेस्ट’ पर आधारित संभल कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव 2025 के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश में स्वच्छता और सतत विकास की दिशा में नई सोच को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने बताया कि “जीरो वेस्ट महोत्सव” का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम से निकलने वाला कोई भी अपशिष्ट पुनर्चक्रण या पुनः उपयोग से बाहर न जाए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान को केवल सरकारी नहीं बल्कि जनआंदोलन के रूप में अपनाएं।इस दौरान नगर विकास मंत्री ने नगर पालिका परिषद सम्भल द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत क्रय किए गए स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान मा. मंत्री श्री शर्मा ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 सफाई मित्रों को ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर आधारित स्थानीय उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र हमारे समाज के सच्चे नायक हैं, जो शहरों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में दिन-रात कार्यरत हैं।इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके नए मकानों की चाभियां सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संकल्प है हर गरीब का उसका अपना घर हो। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और आम नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश सहित संभल के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने…

