हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना पिपराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक पिपराइच अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक राहुल दुबे मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 756/25 धारा 126(2),352,331(8),115(2),109,351(3) BNS से सम्बंधित अभियुक्त सागर निषाद पुत्र झीनकन निषाद निवासी ककरहिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 21.अक्टूबर.2025 को वादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि पुरानी रंजीश को लेकर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार की टीम-
1. उ0नि0 राहुल दुबे थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
2. का0 अनुज कुमार सिंह थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
3. का0 अभिषेक पाण्डेय थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
