हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा तहसील सभागार चंदौसी में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक।*
एसआईआर के अन्तर्गत डिजिटलाइजेशन के कार्यों में 20 प्रतिशत से कम डिजिटाइज्ड करने वाले बीएलओ से जिलाधिकारी द्वारा की गयी वार्ता तथा प्रगति बढाने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त बीएलओ को दिये निर्देश शीघ्र ही करें मतदाता सूची का डिजिटलाइजेशन
सम्भल ( बहजोई) 25नवंबर 2025
विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अन्तर्गत जनपद में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में गणना प्रपत्रों के वितरण/ संग्रहण, डिजिटलाइजेशन आदि कार्य चल रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा आज तहसील सभागार चंदौसी में एसआईआर के कार्यों डिजिटलाइजेशन की प्रगति को लेकर बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की जिलाधिकारी ने डिजिटलाइजेशन के कार्यों में मतदाता सूची को 20 प्रतिशत से कम डिजिटाइज्ड करने वाले बीएलओ के साथ वार्ता की तथा प्रगति बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा एन आई सी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी एसआईआर के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही शत प्रतिशत मतदाता सूची के डिजिटलाइजेशन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी एवं खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल

.jpeg)