हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 07 नवंबर 2025*
आज विकासखंड गुन्नौर के पीएम श्री विद्यालय फत्तेहपुर में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या,गाँव में समाधान का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम पीएम श्री विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा जिला विकास अधिकारी राम आशीष का पुष्प देकर स्वागत सम्मान किया एवं स्वागत गीत गाया गया।उसके पश्चात आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम चौपाल में सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत का गायन किया गया।
ग्राम चौपाल के अन्तर्गत विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी गोल्डन कार्ड, डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन जांच आदि के विषय में बताया
समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया।पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पहले लाभार्थी को 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती थी जिसको बढाकर अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। पशुपालन के संबंधित अधिकारी द्वारा पशुओं के बीमा,पशुओं के टीकाकरण, गलघोटू खुरपका,मुंहपका ,थनैला रोग, आदि के विषय में जानकारी दी।कृषि विभाग के अन्तर्गत कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, तथा एफपीओ के गठन तथा उसके लाभ के विषय में भी बताया।
खण्ड विकास अधिकारी गुन्नौर कमलकांत ने कहा कि बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत करें । फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के विषय में भी जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम चौपाल उत्तर प्रदेश शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा प्रत्येक शुक्रवार को जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के दो ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है आज के ही दिन 07 नवंबर 1875 ई को वंदे मातरम् गीत की रचना एवं प्रकाशन बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा किया गया। वंदे मातरम् राष्ट्रीय जागरण का प्रथम मंत्र बना तथा अंग्रेजों से मुक्ति का प्रतीक रहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए प्रत्येक परिवार को कार्य करना होगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर में बेटा और बेटियों को समान समझें तथा बेटी का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने के बाद ही करें। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को निपुण बनाने तथा उनको हिन्दी एवं गणित विषय में निपुण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों की बेसिक शिक्षा को मजबूत करें सब मिल जुलकर रहें तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। गर्भवती माताओं का विशेष ध्यान रखें तथा गर्भवती माताओं की नियमित जांच आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत गोद भराई एवं अन्न प्राशन कार्यक्रम भी किया।
इस अवसर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गुन्नौर कमलकांत, खण्ड शिक्षा अधिकारी गुन्नौर मुंशी लाल पटेल, प्रधानाध्यापक कालाराम, ग्राम प्रधान परशुराम एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

.jpeg)