रेनू महेश फार्मेसी कालेज सीतापुर कर रहा है युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ ।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर।
सीतापुर नवीन चौक सीतापुर हरदोई रोड पर स्थित रेनू महेश फार्मेसी के नाम से स्थापित मेडिकल कालेज में वर्ष 2021-2022 सत्र की शुरुआत में डी फार्मा एलो पैथिक क्लास में प्रवेश कराया गया था और साथ ही फीस के नाम पर शैक्षिक सत्र में प्रतिमाह वसूली कर क्लासेज चलाई गई! शैक्षिक वर्ष में प्रति क्षात्र लगभग पचास हजार फीस जमा कराई गई!और अब सत्र खत्म होने पर प्रयोगात्मक परीक्षा के समय क्षात्रों को बताया गया कि यूनिवर्सिटी में आप सभी का रजिस्ट्रेशन न हो पाने के कारण इस वर्ष आप सभी परीक्षा नहीं दे पाएंगे,अब अगले सत्र में एड्मिशन कराया जाएगा!संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू व किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह से सम्पर्क कर क्षात्रों ने न्याय की गुहार लगाई!आज इस फर्जीवाड़े के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देकर धोखाधड़ी में शामिल जिम्मेदार प्रबंध तंत्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है!पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि क्षात्र जीवन में एक वर्ष का वेशकीमती समय बर्बाद करने के साथ फीस के नाम पर की गई लाखों रुपए की अवैध वसूली में शामिल लोगों के विरुद्ध अविलंब दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित जाए! शिव प्रकाश सिंह ने कहा इस तरह क्षात्रों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध चार सौ बीस की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इस तरह से की जा रही लूट पर अंकुश लगाया जाए,ताकि भविष्य में इस तरह से नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके!ज्ञापन देने वालों में ऋषभ, सुमित, बृजनंदन, अमन, अरुण , फिरोज़ खान, पुनीत, विपिन सिंह,मो०हुसैन,मुनीर अहमद, वीना सिंह, रोली यादव, तेजपाल, सुधीर वर्मा, रोली देवी,सरोज कुमार, मोहन कुमार, अवनीश कुमार सहित काफी संख्या में क्षात्र उपस्थित थे!