हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 5 अगस्त 2022*
जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने प्राथमिक विद्यालय पवांसा में सीएसआर के सहयोग से बच्चों के लिए स्कूल में नई बैंचों का फीता काटकर शुभारंभ किया। एवं बच्चों से वार्ता की।
जिलाधिकारी महोदय ने विद्यालय में विद्युत आपूर्ति एवं रंगाई पुताई एवं शौचालयों की साफ-सफाई इत्यादि को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की गुणवत्ता स्कूलों में ठीक की जाए। एवं बच्चे यूनिफॉर्म में स्कूल आएं एवं स्कूल का अच्छा वातावरण बनाया जाए। ताकि बच्चे स्कूल में आने से प्रभावित रहे एवं पढ़ाई में मन लगाएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई, एवं ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।