हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा भिखारी ठाकुर चौक के समीप चंदन राय की हत्या करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक से उत्तर पूर्व रोड के किनारे नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी संजय राय के पुत्र चंदन राय को चाकू मार कर 18 फरवरी 2024 को हत्या कर दी गई थी.इस मामले में परिजनों द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. नगर थाना पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा घटना मे अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक चंदन राय का मेरी बहन से प्रेम प्रसंग था. इसको लेकर कई बार विरोध भी किया गया था. लेकिन वह नहीं माना तो हम दोनों भाईयों ने मिलकर चाकू मार कर हत्या कर दिया. गिरफ्तार अपराधी छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी धनेश्वर राय के पुत्र गुंजेश कुमार और बिजेश कुमार शामिल है.