गोरखपुर यातायात पुलिस की एक और सफलता आई टी यम यस एवं यातायात पुलिस के सहयोग से बुजुर्ग का बैग जिसमें कीमती सामान व आभूषण थे उनको सुपुर्द किया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 08.03.2024 को रेलवे स्टेशन गोरखपुर पर एक बुर्जुग व्यक्त्ति का बैग छूट गया था । बैग में कीमती सामान एवं आभूषण थें । व्यक्ति द्वारा यातायात पुलिस की इसकी सूचना दी गयी यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.03.2024 को आईटीएमएस के मदद से बैग एवं उसमें रखे सामान व आभूषण सहित बरामद कर बुजुर्ग व्यक्ति के लड़के को बुलाकर सुपुर्द किया गया । व्यक्ति द्वारा गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद कहा गया एवं प्रशंसा की गयी ।