हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 01 मई 2025
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
गेहूँ खरीद को लेकर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
सर्वप्रथम जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने समीक्षा बैठक की बिंदुवार प्रगति के विषय में अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने समस्त गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों से कहा कि किसान सम्पर्क रजिस्टर अवश्य बनायें एवं जिस भी किसान से सम्पर्क करें उसका सम्पूर्ण विवरण सम्पर्क रजिस्टर में अवश्य दर्ज किया जाये। जनपद में समस्त क्रय केन्द्र प्रातः 08 बजे से सांय 08 बजे तक खुलें रखे जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। प्रतिदिन क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा क्रय केन्द्र पर प्रातः 08 बजे से 09 बजे तक अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति ई-पॉप डिवाइस पर अवश्य दर्ज की जायेगी। क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूँ क्रय करना सुनिश्चित करें और जनपद की खरीद को बढ़ायें। गेहूँ क्रय हेतु कुछ लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाये, जिससे खरीद में अपेक्षित सुधार हो सके तथा ग्राम प्रधान, सेल्फ हेल्प ग्रुप, ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी यथा लेखपाल,कृषि विभाग व मण्डी परिषद के कर्मचारी इत्यादि का सहयोग लेकर कृषकों को सरकारी क्रय केन्द्रों/मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूँ बिक्री हेतु प्रेरित किया जाये।
अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसानों से सम्पर्क करते हुए तेजी से गेहूँ खरीद करना सुनिश्चित करे। जिससे जनपद के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर तहसीलदार संभल रवि सोनकर,जिला खाद्य वितरण अधिकारी संजीव कुमार राय, समस्त मंडी सचिव सहित क्रय केंद्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
जारी सूचना कार्यालय जनपद संभल।